लेख- आर्टीमीसिया की खेती


   आर्टीमीसिया एक सगंध पौधा(Aromatic Plant) है जिसमे अनेक औषधीय गुण भरे हुए हैं। इसे हिंदी मे नागदमन तथा सिमरी भी कहा जाता है। विश्व के अनेक देशों मे  अनेक रोगों मे इसका प्रयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है । इसका प्रयोग विशेषकर मलेरिया तथा लिवर संबंधी रोगों के उपचार मे किया जाता रहा है।

देहरादून के एक वैद्य श्री कामदेव पैन्यूली तो यहां तक दावा करते हैं कि आर्टीमीसिया के साथ कुछ अन्य औषधियां मिला कर वह पहली स्टेज का कैंसर भी ठीक कर सकते हैं।

आर्टीमीसिया की जंगली प्रजाति (Artemisia Vulgaris) 
    सीमैप ( Central Institute of Medicinal And Aromatic Plants, Lucknow) के अनुसार भारत मे यह पौधा अस्सी के दशक मे चीन से लाया गया था। चीन मे पिछले करीब डेढ़ हजार वर्षों से इसका प्रयोग चिकित्सा मे किया जाता था. मेरे एक परिचित अभिषेक कौंसवाल ने बताया कि यह पौधा गंगोत्री के क्षेत्र मे भैरों घाटी से आगे भोज वृक्षों के वनों मे पर्याप्त मात्रा मे मिलता है। इसका मतलब है कि यह पौधा भारत मे भी हजारों वर्ष पहले से मौजूद है । 

   आर्टीमीसिया की एक अन्य प्रजाति आर्टीमीसिया वल्गारिस (Artemisia Vulgaris)  भारत के पश्चिमोत्तर राज्यों मे काफी मात्रा मे पाई जाती है। उत्तराखंड की गढ़वाली बोली मे इसे कुणजा कहा जाता है। पिताजी ने ही मुझे बताया था कि आर्टीमीसिया की इस  प्रजाति का उल्लेख अथर्ववेद मे भी है । इसे  अन्य वनौषधियों के साथ मिला कर हवन करने से सूक्ष्म कृमियों का विनाश  होता था ।


     समूचे उत्तराखंड मे आर्टीमीसिया वुल्गरिस खर पतवार  के रूप मे सभी जगह काफी मात्रा मे पाया जाता है. इसी से इस प्रजाति को आर्टीमीसिया की जंगली प्रजाति भी कहते हैं।
आर्टीमीसिया से बनाई गई औषधि 
आर्टीमीसिया मे आर्टीमिसनिन नामक तत्‍व पाया जाता है। यह तत्‍व मलेरिया फैलाने वाले रोगाणु 'प्‍लास्‍मोडियम फाल्‍सीपैरम' को जड़ से खत्‍म कर देता है। मूलत: चीन के ठंडे इलाकों मे  पाए जाने वाले इस पौधे को चीनी भाषा में छिंगहाओसू के नाम से पुकारा जाता है।

   फसल के रूप मे आर्टीमीसिया :

    कम लागत, कम मेहनत और कम समय में तैयार होने के कारण किसान आर्टीमीसिया को फसल के रूप मे इसे अपनाने लगे हैं। फसल की तरह इसकी खेती करने से किसान एक एकड़ से कम से कम चार पांच लाख  रुपए वार्षिक तक कमा सकते हैं।

   बुवाई का मौसम :    

रबी की फसल मार्च या ज्यादा से ज्यादा अप्रैल तक कट जाती है । इसके बाद बारिश शुरू होने तक अर्थात आषाढ़ तक खेत खाली पड़े रहते हैं। इन्ही तीन चार महीनों मे आर्टीमीसिया की फसल तैयार हो जाती है । अर्थात रबी और खरीफ की जो फसलें किसान पहले से उगाता चला आ रहा है, उनके अलावा आर्टीमीसिया की यह तीसरी फसल भी वह ले लेता है । तुलसी की खेती भी ऐसी ही दूसरी फसल है, जिसे वह तीसरी फसल के रूप मे बोकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है । तुलसी भी तीन महीने मे तैयार हो जाती है ।
आर्टीमीसिया का पूर्ण विकसित पौधा 
आर्टीमीसिया को दो तरह से उगाया जा सकता है।

               1.    पौध के द्वारा-

इस विधि का प्रयोग छोटे पैमाने की खेती मे किया जाता है। दो एक बीघा मे लगाने के लिए पहले पौध तैयार करें। एक एकड़ के लिए दस ग्राम बीज पर्याप्त होगा। दो तीन क्यारियों मे अच्छी तरह जुताई- गुड़ाई करके गोबर की  पकी खाद या वर्मी कंपोस्ट दो तीन किलो मिला लें। फिर जनवरी  के आखिरी सप्ताह के आसपास बीजाई कर दे। महीने मे कम से कम दो बार क्यारियों मे पानी देते रहें। मार्च  के आरंभिक सप्ताह मे पौध छह इंच से  एक फीट तक ऊंची हो जाती है।  अब इस पौध को  एक एकड़ खेत मे अच्छी तरह जुताई करके तथा गोबर की खाद मिला कर एक एक फीट की दूरी पर सीधी कतारों मे रोप दें। महीने मे एक बार पानी काफी है ।


मई  अंत तक पौधे सूख जाते  हैं। सूख जाने पर फसल को  काट लें।  ये सूखी पत्तियां बिक्री के लिए तैयार हैं। यदि विक्रेता चाहे तो आप उसे सूखी पत्तियों का पाउडर बना कर भी सप्लाई कर सकते हैं।

2       2.  बीज छिड़क कर :

  दूसरा तरीका तब अपनाया जाता है जब खेती दो तीन एकड़ या उससे ज्यादा रकबे मे करनी हो। इस तरीके मे पौध नही बनाई जाती। सीधे तैयार खेत मे बड़ी सावधानी से बीज रोप दिया जाता है।  आलू की मेंड़ जैसी मेंड़ें बनाने से पौधों का विकास अच्छी तरह होता है। पत्तियां अधिक आती हैं। पौधे छह इंच के होने पर हल्की सिंचाई करना  ठीक रहता है। पौधे एक फीट के आस पास होने पर महीने मे एक सिंचाई कर सकते हैं । बाद मे पौधों को काट कर सुखा देते हैं। 

आर्टीमीसिया बड़े पैमाने पर लगाने की एक विधि 
खाद या उर्वरक : 

आर्टीमीसिया के पौधे को कंपोस्ट खाद या रासायनिक खादों की जरूरत नहीं पड़ती। भूमि मे जो भी अवशिष्ट खनिज या ऊर्वरा तत्व मौजूद हैं, उन्हीं से इस फसल की जरूरत पूरी हो जाती है।

सिंचाई :

    आर्टीमीसिया की फसल में महीने मे एक बार सिंचाई पर्याप्त है। इसे ज्यादा पानी नहीं चाहिए ।  

कुल खर्च :  एक एकड़ क्षेत्रफल मे करीब 5000 रुपए की लागत आती है । करीब दस ग्राम बीज एक                       एकड़ मेे काफी है ।  

कुल उत्पादन :   एक एकड़ में तकरीबन 50,000 रुपए कीमत की पैदावार होती है।


इसकी खेती में प्रति  एकड़ लगभग  5,000 रुपए का खर्च आता है . उत्पादन प्रति एकड़ करीब पचास हजार रुपए होता है, लेकिन सभी खर्चे घटाकर भी करीब चालीस पैंतालीस हजार रुपए प्रति एकड़ की बचत  तो निश्चित है ।  तीन चार महीनों मे कम से कम लागत में  तीसरी फसल से इतना मुनाफा कमा कर  किसान आसानी से  गरीबी की रेखा से ऊपर आ सकता है।

नीचे दी गई सारिणी से हमे अनुमान लग जाएगा कि कौन सी फसल बोना लाभ की दृष्टि से सबसे ज्यादा उचित है ।

क्रम सं.
फसल
प्रति एकड़ खर्च (रु.)
प्रति एकड़ उत्पादन (रु)
लाभ (रु)
प्रति एकड़  
1
गेहूं, चना, लाही आदि
6,  000
15 ,000
9,000
2
तिल, मूंग, उड़द, ज्वार आदि
3,000 रुपए
20,000 रुपए

17000
3
पिपरमेंट
20,000 रुपए
80,000 रुपए
60 000
4
आर्टीमीसिया
5,000 रुपए
50,000 रुपए
45000
आर्टीमीशिया एक औषधीय खेती है। य
ह उपयोग : साधारण  ज्वर के अलावा यह औषधि मलेरिया के ज्वर की दवा बनाने के काम आती है। इसलिए आयुर्वेदिक कंपनियां इसकी बड़ी मात्रा में खरीद करती हैं। जिससे किसान को घर बैठे ही कम लागत और कम मेहनत के बावजूद फसल की अच्छी कीमत मिल जाती है।

आर्टीमीसिया को बेचना आसान है ‌ -

औषधीय खेती होने के कारण आर्टीमीसिया का बाजार  भी अलग है। दूसरी  फसलों में कटाई- गहाई  करने के बाद माल को बाजार ले जाकर सस्ती कीमतों पर बेचना पड़ता है। इससे  किसान को फसल बाजार तक ले जाने में किराया और खर्च भी देना पड़ता है लेकिन आर्टीमीसिया की फसल को आयुर्वेदिक कंपनियों के एजेंट गांव में आकर खरीद लेते हैं। बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती । कई बार तो फसल तैयार होने से पहले ही एडवांस बुकिंग हो जाती है। फसल तैयार होते ही एजेंट इसे खरीदकर खुद ले जाते हैं। 

    आर्टीमीसिया खरीदने वाली फर्मों के पते फोन नम्बर ई मेल आदि यहां दिये जा रहे हैं ताकि किसान भाई संपर्क कर अपना माल सीधे भी बेच सकें।  सभी कंपनियों के नाम और पते सीमैप की वार्षिक पत्रिका से साभार लिए गए हैं। यदि इस लेख से संबंधित किसी  अन्य जानकारी की जरूरत हो तो कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं। लेखक ने स्वयं आर्टीमीसिया उगा कर देखा है , तत्पश्चात यह लेख लिखा है। 


क्रम संख्या
कंपनी
पता
दूरभाष
1
डाबर इंडिया लिमिटेड
8/3, आसफअली रोड, नई दिल्ली 110002
फोन नं- 0120- 3962100
2
एके जैन (आर्यन इंटरनेशनल)
डी- 184 फ्रीडम फाइटर इंक्लेव नबी सराय, नई दिल्ली
फोन नंबर- 011-26659020
मोबइल नंबर- 98113000884, फैक्स- 011-26659022
3
रासिक लाल हिमानी एजेन्सीज प्राइवेट लि.
508, खारी बावली, दिल्ली- 110006
फोन नं-011-23273875, 23273926
4
साई ट्रेडिंग कंपनी (गौरव गुप्ता)

1/2249, 3 लोर-2 स्ट्रीट नंबर- 12 निकट शांति
आप्टिकल्स, सुभाष रोड, रामनगर –शाहदरा दिल्ली 110032
मो- 8447518302, 9891067409, 9891340865  ईमेल-shrisai12345@yahoo.co.in
5
गुलाब सिंह जौहरी माल (मुकुल गुन्धी)
302, दरीबा कलां, चांदनी चौक, नई दिल्ली
मो- 9811131890,
 011- 23263743,
 23271345
6
रासिक लाल हिमानी एजेंसीज प्राइवेट लि.
प्रथम तल, सब हाउस 3/8 आसफ अली रोड नई दिल्ली
फोन- 011-23273875,
9971113565
7
विराट एक्सपोर्टर्स
23/3, ईस्ट पटेल नगर
नई दिल्ली-110008
फोन-011-2576182

8
गुलाब एंड कंपनी
मातादीन रोड सआदतगंजलखनऊ
फोन- 0522- 2649101, 2649102 मो. 9415108206
9
पंचशील ट्रेडर्स
सआदतगंज, लखनऊ
फोन नं- 0522-2649619,2649054
10
आशा ग्रामोद्योग संस्थान

647 बी/सी,144/ 1 (पी-18) जानकीपुरम गार्डेन, नियर नावेल सीटी एकेडमीलखनऊ- 226021,
ईमेल- ashagramodyog@gmail.com
मोबाइल- 9415753154

11
महावीर ट्रेडिंग कंपनी
पासरत्ता गली, सआदतगंज, लखनऊ
मो. 9415026388, फोन- 0522-2649389
12
वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रावेट लिमिटेड
वैद्यनाथ भवन रोड, लादीनगर पटना, 800001
फोन- 0612-2368571
13
केटीसी इंटरनेशनल

ई-1 प्रेम ज्योति टावर ए-वन स्कूल के सामने, निकट सुभाष चौक- मेमनगरअहमदाबाद, गुजरात- 380052
, फोन- 9998732033, 9426065076

14
एम.एम यूनिलिंक कैमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड

हर्बल डिविजन 384, तृतीत मंजिल, टावर- ए, एटलान्टीस के-10, वडोदरा सेंट्रलसाराभाई मेन रोड, वडोदरा-390007
फोन- 091-265-6544871, 2311146 मोबाइल- 9601184006

15
शान्ती फार्म,
पोस्ट- बिंडा, तालुका मानडुई
जिला कच्छ, गुजरात- 370001
मो- 9757218555, 9687890372

16
जसेको न्यूट्री फूड्स
अपोजिट सी- 21 माल, एबी रोड इंदौर, मध्य प्रदेश
मो- 9893000009 फोन- 0731- 2576009
17
रीवा हर्बल्स
126/136 इंड्रस्ट्रीय एरिया, चोरहता, रीवा मध्य प्रदेश
फोन- 07662-2297250
18
परफेक्ट हर्बल्स एंड आयल
एच- 401 अशोका हाईट्स, मोवा रायपुर- 492007 छत्तीसगढ़
फोन- 0771-4055495, मो. 9926974509
19
राज एड कंपनी
काटजू बाजार के पीछे, निकट पारसी मंदिर नीमच मध्य प्रदेश
फोन- 07423-221600, मो. 9826021601

20
एन. सुंदर जेरेनियम प्लांटर

पुडुमुंड, ऊटी-
मोबाइल- 944302377

21
एम.एम अब्दुल हमीद एंड संस

एसेन्सियल आयल एक्सोर्टर
पीवी- बाक्स- 12, अशोकापुरा, आल्वे- 683101केरल
फोन- 0484-2624014

22
जेना बायो हर्बल प्राइवेट लिमिटेड
मकान नंबर- 3-6-294 हैदरगुडा, हैदराबाद- 500029
फोन- 040-65166568, मोबाइल- 7053127949
23
उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर्स,

पो. आ. गुरुकुल कांगडी- 249404 जिला हरिद्वार, उत्तराखंड
फोन- 9837027196
24
बनारसीदास छन्नामल
मेन बाजार, काशीपुर, उधमसिंहनगर- 244713
फोन- 274839
25
दीनदयाल राधेश्याम
सी-11 न्यू गल्ला मंडी, हल्दवानी, नैनीताल- 247515,
फोन- 253165
26
आर्य वस्तु भंडार

एबीसी हाउस 46, डिस्पेंसरी  रोड देहरादून-248001
फोन- 0135-2654884, 2654994

27
आनंद ट्रेडिंग कंपनी
निंबूवाला, देहरादून कैंट, उत्तराखंड
0135-248003
28
अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी
जीबी पंत, मार्ग, टनकपुर, जिला चंपावत
फोन- 05942-251596
29
आदित्य प्रकाश अग्रवाल
पैथ पराओ, रामनगर जिला-नैनीताल- 224715
फोन- 05942-251596
30
ए.एस शारदा इंटरप्राइजेज
नेहरू मार्ग, टनकपुर- 272309
फोन- 9897737133, 9897638133
31
एलो नेचरलस
20/1 लाइट इंड्रस्ट्रीय एरिया जोधपुर- 342003 राजस्थान
मो. 992861199 ईमेल-infao@aloenatural.co.in
32
गंभीर चंद जैन किराना स्टोर
अन्नपूर्णा मंदिर के बगल में, सआदतगंज, लखनऊ
फोन- 0522-2649114, 2649115
मोबाइल- 9415023623, 9415087294
33
गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी
सआदतगंज, लखनऊ-
मोबाइल- 9336011458
34
आनंद ट्रेडिंग एंड मैनुफैक्चिंग कंपनी
133/148 ब्लाक ओ. किदवाईनगर कानपुर- 208023
मोबइल- 9455511783, इमेल- ajpltd27@gmail.com
35
कन्हैया लाल अशोक कुमार
252/6 रकाबगंज, लखनऊ-3
मोबइल- 9750200186, 9750299185
36
नैचुरल कान्सेट्स इंडिया
, सीपी-12, आवास विकास
निकट ओबीसी, रुद्रपुर 263153
मोबाइल- 9810202915, 9216447232 ईमेल- naturalconcepts609@gmail.com


37
भज्जामल छंगामल, पुराना देशी दवाखाना
नीम के पेड़ वाली दुकान, बजाजा, फैजाबाद
मोबाइल- 9415719455
38
हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्टस प्रा. लि
चंदौसी, मुरादाबाद- 244412

फोन- 05921-250540-251900
ईमेल- hindustan@sancharnet.in
39
निशांत अग्रवाल सुगंध एरोमेटिक
536/268 इंदिरा नगर बरेली- 243122
मोबाइल- 9758876700, 9837087670
ईमेल- sugandharomatics@rediffmail.com
40
अनिल कुमार बनरवाल
के 64/गोलादीना नाथ, कबीर लोरा वाराणसी
मो. 9415201873

टेकचंद
बी/566, लखपेड़ाबाग, बाराबंकी
मो. 9838078627 मेल-ashriflavours@gmail.com
41
पद्मावती हर्ब्स

35-बी/ 2माडल टाउन, हरि मंदिर, बारात घर के पीछेबरेली, उत्तर प्रदेश,
फोन- 0581-3959932
मोबाइल- 9837003601
42
बबलू जैन किराना आढ़ती
मातादीन रोड छोटा चौराहा
सआदतगंज, लखनऊ-3
फोन- 0522-2648226
मो-9935367206
43
लखनऊ किराना कंपनी
88, शुभाष मार्ग  लखनऊ
फोन- 0522-2265961
44
शैव इंडस्ट्रीज
, साकेत पल्ली, नरही लखनऊ-226001
फोन- 0522-2288134, 2239152
45
एरोमेड हर्बल्स
मकान नंबर- 41, सेक्टर- 25 इंदिरानगर लखनऊ- 226016
फोन- 0522-4022273, मो- 9336814123
46
नियो फ्रेगरेंस
बध्व नरेश कुमार कनौजियां कटरा, बहादुर कन्नौज
फोन- 945301753, 9695803408
ईमेल- neofragrance@yahoo.in
47
सुगंध व्यापार
7 कामर्स हाउस, हबीबुल्ला स्टेट, हजरतगंज, लखनऊ
फोन- 0522-3019045, मोबाइल- 09415029776
48
परफ्यूमर्स एंड एसेन्सियल आयल
47 48, न्यू मार्केट पीओ बॉक्स-165कैसरबाग लखनऊ,
फोन- 0522-2612309
49
मेंथा एंड एलाइड केमिकल्स
रामपुर, ब्लाक आफिस बाराबंकी
फोन- 05248-224094, 223508
मो. नं.- 9839174125, 9712718425 ईमेल- raj_sri57@rediffmail.com








Share on Google Plus

डॉ. दिनेश चंद्र थपलियाल

I like to write on cultural, social and literary issues.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें