कभी बैठें न अबसे आप भी घुटनों के बल ।
ये घुटने टेकने के काम भी आने लगे हैं ॥
हमें आज़ाद होने की जरूरत ही नहीं थी ।
गुलामी के वो मंज़र आज फिर भाने लगे हैं ॥
आप उनके साथ हैं या फिर हमारे ।
बता ही दीजिये अब क्यों छिपाने में लगे हैं ॥
कभी फुर्सत मिले तो देख लेना एक पल ।
हमारे जख्म क्यों नासूर अब बनने लगे हैं ॥
ये कैसी रात है जो खत्म होने पर नहीं आती ।
उजाले बंद दरवाज़ों से टकराने लगे हैं ॥
जहां हम हार बैठे जिंदगी के दांव सारे ।
वो मैखाने हमें फिर याद क्यों आने लगे हैं ॥
·
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें