उहें निर्यात करने की बड़ी संभावना है ॥ 1॥
जबरदस्ती जहाजों को डुबाया जा रहा है ।
न बच पाए कोई चूहा ये देखा जा रहा है ॥ 2॥
नया प्रस्ताव चूहों की सभा मे आज आया है ।
नए प्र्स्ताव का संकेत बिल्ली का सफाया है ॥
3॥
चूहा बम बना कर दुष्ट बिल्ली को उड़ा दें ।
भय के राज और आतंक को जड़ से मिटा दें ॥ 4॥
चूहा बम बनेगा कौन ये तय हो रहा है ।
शहादत कौन देगा आज का मुद्दा यही है ॥ 5॥
खुदगर्ज़ी व मक्कारी यहां आबो हवा मे हैं ।
ये दो चीजें सिखाने की जरूरत ही नहीं है ॥ 6
॥
उसे बंगाल की फिर से नवाबी चाहिए ।
अभी भी मीर जाफर है दुखी ऐसा सुना है ॥ 7 ॥
मुझे मालूम है अब गिद्ध क्यों कम हो गए हैं ।
उन्हे हमने दिलों मे आशियाना दे दिया है ॥ 8
॥
भ्रम मे जीना बहुत सुखद होता है ।
भ्रम को जीना दुखदायी होता है ॥9 ॥
हमने
उन्हे महज खाने की चीजें समझा ।
जीवों को हमने जिंदा ही कब समझा है ॥10 ॥
नहीं
चाहिए मुझे तुम्हारा कड़वा सच ।
उसका मीठा झूठ मुझे अच्छा लगता है ॥11 ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें