बुधवार, 4 अगस्त 2021

सेकेंडरी स्कूल मे भी दून लॉरेल्स एकेडमी का शानदार प्रदर्शन

 


            दून लॉरेल्स एकेडमी के कक्षा दस के पांचवें बैच मे परीक्षाफल पिछले चार बैचों की तरह शत प्रतिशत तो रहा ही , साथ ही इस वर्ष  गुणवत्ता के साथ साथ संख्यात्मक सुधार भी हुआ है । कुल परीक्षार्थी पैंसठ थे जिनमे से आठ  छात्र छात्राओं  ने   90% से अधिक अंक प्राप्त किये।

सर्वोच्च अंक 97.8% पाकर  श्वेता पंत स्कूल मे प्रथम स्थान पर रही ।

2014 मे देहरादून मे स्थापित “दून लॉरेल्स एकेडमी”  सोसायटी  शिक्षा के माध्यम से समाज मे बदलाव लाना चाहती है । उद्देश्य तथा लक्ष्य यद्यपि कठिन है किंतु असंभव नहीं है। 

सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को गुरुजनों तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से हार्दिक शुभ कामनाएं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें